शहर में एक अफवाह सी है, कि आज भी तुझे मेरी परवाह सी है!


शहर में एक अफवाह सी है 

कि आज भी तुझे मेरी परवाह सी है


वो घर जहाँ घंटों

बिताए थे साथ हमने

उसे छोड़ने की मेरे पास

अब लाखों वजह सी हैं

कि आज भी तुझे

मेरी परवाह सी है


खाली सी साँझों में

देखते है लौटते हुए परिंदों को

पर इस भरी दुनिया में क्या मेरे लिए

कोई जगह भी है

क्यों आज भी 

तुझे मेरी परवाह सी है


क्यों नहीं रह सके 

साथ हम उम्र भर 

यही सोच सोच ज़िन्दगी 

तबाह सी है 

फिर क्यों तुझे

मेरी परवाह सी है


शहर में एक अफवाह सी है 

कि आज भी तुझे मेरी परवाह सी है


Comments

  1. बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति है यह सारू जी। हृदयस्पर्शी ! बात जो सीधे दिल से निकली है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Bricks, brickbats, applause - say it in comments!

Popular posts from this blog

यूँ दो चार घंटे के लिए नहीं

मुझे तुम्हारी सादगी पसंद आई

My poetry is not for foreplay. It's for after sex.